छत्तीसगढ़ नक्सलवाद पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, दीपक बैज का अमित शाह को पलटवार

Sep 29, 2025 - 20:04
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
छत्तीसगढ़ नक्सलवाद पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, दीपक बैज का अमित शाह को पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सफलता मिलने के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दावा किया था कि अगर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने सहयोग किया होता, तो नक्सलवाद पहले ही खत्म हो चुका होता। इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ा पलटवार किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ दीपक बैज ने कहा कि दिल्ली के नेता बयान पलटने में माहिर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब अमित शाह कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ आए थे, तब उन्होंने तीन बार कांग्रेस की तारीफ की थी। बैज ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए बड़े कदम उठाए गए। बस्तर में कैंप और सड़कें बनीं, जिससे आज भाजपा के नेता भी सुरक्षित सफर कर पा रहे हैं।

दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस सरकार का धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि जिन रास्तों से आज उनके मंत्री गुजरते हैं और रील बनाते हैं, वे कांग्रेस की ही देन हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन इलाकों में काम किया, जहां आम नागरिक भी जाने से डरते थे।

इसी दौरान, बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी शराब जब्त की गई है। उनका कहना है कि भाजपा पर पहले शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का आरोप था, लेकिन अब खुद उनकी सरकार शराब तस्करी में लिप्त है। राजनांदगांव में नकली शराब का होलोग्राम मिलने पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि भाजपा सरकार काली कमाई में डूबी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0