कांग्रेस में अध्यक्ष चयन की हलचल, आज से रायशुमारी प्रक्रिया शुरू

Oct 8, 2025 - 10:26
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
कांग्रेस में अध्यक्ष चयन की हलचल, आज से रायशुमारी प्रक्रिया शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में रायपुर शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है। बुधवार से दोनों जिलों के लिए रायशुमारी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो रही है। इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे रायपुर पहुंचेंगे और स्थानीय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे।

नागपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे बुधवार सुबह रायपुर आएंगे। वे सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पर्यवेक्षक ताम्रध्वज साहू और शैलेश पांडेय के साथ चर्चा करेंगे। बैठक के बाद रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद ग्रामीण जिले के लिए पर्यवेक्षक ब्लॉकों में जाकर कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

जानकारी के अनुसार, यह रायशुमारी प्रक्रिया 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी। रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब तक करीब 50 दावेदार सामने आए हैं। प्रमुख नामों में पूर्व पार्षद श्री कुमार मेनन, एजाज ढेबर, दीपक मिश्रा, प्रमोद दुबे और विकास तिवारी शामिल हैं। वहीं, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र ‘पप्पू’ बंजारे, प्रवीण साहू और राम गिडलानी समेत दर्जनभर से अधिक नेताओं ने दावेदारी पेश की है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0