बाढ़ पीड़ितों की मदद में पप्पू यादव का बड़ा कदम, लेकिन आयकर विभाग की नोटिस ने बढ़ाई परेशानी, जानिए क्या है मामला?

Oct 25, 2025 - 13:24
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बाढ़ पीड़ितों की मदद में पप्पू यादव का बड़ा कदम, लेकिन आयकर विभाग की नोटिस ने बढ़ाई परेशानी, जानिए क्या है मामला?

Income Tax Notice: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को आयकर विभाग ने नोटिस थमा दिया है. उनका कहना है कि यह नोटिस बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने की वजह से दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे बांटना अपराध है, तो मैं हमेशा यह अपराध करता रहूंगा.

पप्पू यादव ने नोटिस मिलने की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. उन्होंने लिखा, ‘मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है. यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा.’

सांसद ने आगे लिखा, ‘वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?’

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0