पैग पर पैग और फिर मातम: भाई-भाई की दोस्ती में खून बह गया, जानिए क्या हुआ था?"

Oct 5, 2025 - 14:42
 0  20
💬 WhatsApp पर शेयर करें

1.

सरगुजा :  जिले के बटईकेला में एक सनसनीखेज सरगुजा हत्या की वारदात सामने आई है। शराब पीने के दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की जान ले ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

विवाद और हमला

जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना राम और आरोपी छोटा भाई ठाकुर राम एक साथ शराब पी रहे थे। नशे की हालत में दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ। बढ़ते विवाद में छोटे भाई ने गुस्से में आकर जलावन लकड़ी से बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया।

इलाज के दौरान मौत

गंभीर हालत में मुन्ना राम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक और तनाव फैल गया।

आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सीतापुर पुलिस ने आरोपी ठाकुर राम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0