पाकिस्तान-अफगानिस्तान में फिर भड़का तनाव, सीजफायर टूटते ही कंधार में हवाई हमला – 40 की मौत

Oct 18, 2025 - 14:03
 0  2
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में फिर भड़का तनाव, सीजफायर टूटते ही कंधार में हवाई हमला – 40 की मौत

Pak-Afghanistan Tension एक बार फिर बढ़ गया है। 48 घंटे का सीजफायर खत्म होते ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हवाई हमला कर दिया। स्पिन बोल्डक जिले में किए गए इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत और 140 से अधिक घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए और घायल लोगों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।

अफगान मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के इस हमले से भारी तबाही हुई है। टोलो न्यूज़ ने जन स्वास्थ्य प्रमुख करीमुल्लाह जुबैर आगा के हवाले से बताया कि हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया, जिससे कई परिवार तबाह हो गए।

दोनों देशों के बीच 48 घंटे का युद्धविराम शुक्रवार शाम 6.30 बजे खत्म हुआ था। कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने हवाई हमला कर दिया। यह वही सीजफायर था, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कराने का दावा किया था। हालांकि, युद्धविराम खत्म होते ही हालात फिर बिगड़ गए, जिससे क्षेत्रीय शांति पर संकट मंडराने लगा है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि सीजफायर पाकिस्तान के अनुरोध पर लागू किया गया था। अब दोनों देश एक-दूसरे पर हमले और उकसावे के आरोप लगा रहे हैं। कंधार पर यह एयरस्ट्राइक तनाव को एक बार फिर नए स्तर पर ले गई है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि Pak-Afghanistan Tension फिलहाल खत्म होने वाला नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0