ट्रंप ने पुतिन के साथ बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति से की बात, सोमवार को ट्रम्प और जेलेंस्की की होगी मुलाकात

Aug 16, 2025 - 18:55
 0  5
💬 WhatsApp पर शेयर करें
ट्रंप ने पुतिन के साथ बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति से की बात, सोमवार को ट्रम्प और जेलेंस्की की होगी मुलाकात

इंटरनेशनल न्यूज़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की। ट्रंप ने शनिवार को तड़के नाटो नेताओं से भी फोन पर लंबी बात की। गौरतलब है कि अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुए सम्मेलन में कोई समझौता नहीं हो पाया। दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बैठक हुई, लेकिन बैठक में क्या सहमति बनी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बैठक के बाद दावा किया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर एक सहमति बना ली है। साथ ही पुतिन ने यूरोप को शांति की कोशिशों को बाधित न करने की चेतावनी भी दी। हालांकि ट्रंप ने साफ कहा कि जब तक कुछ अंतिम तौर पर तय नहीं हो जाता, तब तक कोई समझौता नहीं माना जा सकता। अलास्का से रवाना होने से पहले फॉक्स न्यूज चैनल के साथ बातचीत में ट्रंप ने जोर देकर कहा कि युद्धविराम के मामले में आगे की जिम्मेदारी यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की है कि वे इसे पूरा करें, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इसमें यूरोपीय देशों की भी कुछ भागीदारी होगी।

अगले हफ्ते ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि वह अगले हफ्ते वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत के बाद ही जेलेंस्की ने अमेरिका जाकर ट्रंप से मिलने की बात कही। जेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन से अमेरिकी नेता की मुलाकात के बाद शनिवार को उन्होंने ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत की। उन्होंने सोमवार को वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से मिलने के निमंत्रण के लिए ट्रंप का धन्यवाद दिया और कहा कि वे हत्या और युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी विवरणों पर चर्चा करेंगे।

जेलेंस्की ने यूरोप को समझौते में शामिल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि अमेरिका के साथ विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय देश हर स्तर पर शामिल हों।’ यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता एरियाना पोडेस्टा ने बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रूट से बात की। हालांकि उन्होंने बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं दिया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0