स्कूल में दो छात्राओं से शोषण, प्रधान पाठक पर FIR, शिक्षिका सस्पेंड

Sep 21, 2025 - 13:32
 0  0
💬 WhatsApp पर शेयर करें
स्कूल में दो छात्राओं से शोषण, प्रधान पाठक पर FIR, शिक्षिका सस्पेंड

रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता में दो छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। आरोप स्कूल के प्रधान पाठक देवलाल साहू पर लगा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त और 19 सितंबर को अलग-अलग छात्राओं के साथ शोषण की घटनाएं हुईं। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधान पाठक ने 19 सितंबर को प्रमाणपत्र बनाने के बहाने कक्षा 8वीं की छात्रा को एक मकान में ले जाकर शोषण किया। इससे पहले 30 अगस्त को भी इसी कक्षा की एक छात्रा के साथ ऐसी घटना हुई थी।

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक देवलाल साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। घटना सामने आने के बाद स्कूल और गांव दोनों जगह भारी तनाव का माहौल है।

जांच में यह भी सामने आया कि स्कूल की शिक्षिका हेमा देवांगन को 30 अगस्त की घटना की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुंचाया। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने प्रधान पाठक देवलाल साहू और शिक्षिका हेमा देवांगन दोनों को निलंबित कर दिया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0