Weather Update: बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर में बदला मौसम

Sep 27, 2025 - 08:34
 0  0
💬 WhatsApp पर शेयर करें
Weather Update: बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर में बदला मौसम

 

Weather Update: पिछले 24 घंटों में राज्य के सभी संभागों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 56 मिमी बारिश बीजापुर जिले में हुई। वहीं, दुर्ग में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर में भी सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे बस्तर संभाग और आसपास के जिले प्रभावित होंगे। इन इलाकों में आज और कल भारी से अति भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

कहां हुई कितनी बारिश
बीजापुर में 6 सेमी, दंतेवाड़ा, बड़े बचेली और गीदम में 5 सेमी, भोपालपटनम, बास्तानार और अंबागढ़ चौकी में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई। गंगालूर और पाली में 3 सेमी, जबकि बड़ेराजपुर, पखांजूर, रतनपुर, बारसूर, दरभा, दोरनापाल और भैरमगढ़ में 2 सेमी वर्षा हुई। अन्य कई स्थानों पर इससे कम बारिश रिकार्ड की गई।

जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में चेतावनी जारी की है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सुकमा, धमतरी, बालोद, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट दिया गया है।

रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0