छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने किया नमन-

बिलासपुर।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जननायक अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र होकर उनकी फ़ोटो पर माल्यार्पण कर नमन किए। कार्यक्रम के दौरान राकेश कैवर्त ने कहा कि वीर नारायण सिंह जी ने अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों के विरुद्ध किसानों, गरीबों और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वे छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और जनआंदोलन की प्रतीक प्रेरणा शक्ति हैं। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के भुनेश्वर रजक ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह जी की विरासत केवल इतिहास का अध्याय नहीं, बल्कि न्याय, समानता और सामाजिक अधिकारों की लड़ाई की जीवंत ऊर्जा है। संगठन उनके बताए मार्ग पर चलते हुए जनहित और छत्तीसगढ़ की मिट्टी के सम्मान की लड़ाई जारी रखेगा। रामायण निषाद ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में भुनेश्वर रजक,राकेश कैवर्त्य, रामायण निषाद,विश्राम साहू,अरुण पटेल तोरवा,दादू पैकरा, संतोष केवट, डी के देवांगन और अन्य साथी उपस्थित रहें। — छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, बिलासपुर

Dec 10, 2025 - 20:43
 0  17
💬 WhatsApp पर शेयर करें
छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने किया नमन-

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0