कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने बैगा आदिवासी बहुल ग्रामों का किया दौरा...पीएम जनमन आवास, छात्रावास और पेयजल सुविधाओं का लिया जायज़ा...बैगा बच्चों का भविष्य संवारने किया मार्गदर्शन
बिलासपुर - कलेक्टर संजय अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर जिले के बैगा आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा कर विकास कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण कर विशेष कर पीएम जनमन योजना के तहत हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने जिले की अंतिम छोर पर बसे ग्राम कुरदर, उमरिया एवं इनके आश्रित कई ग्रामो में लोगो को शासन के योजना से मिल रहे लाभों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। जिले के प्रशासनिक मुखिया को अपने बीच पाकर बैगों के चेहरे में खुशी छा गई। लोगो ने खुलकर कलेक्टर के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने पानी, पीडीएस भवन, मोबाईल टावर, बिजली के खंभे, स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष समेत कई जरूरतें बताई। उन्होंने इन मांगों को दूर करने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने जनता से संवाद करते हुए महतारी वंदन,आयुष्मान कार्ड, राशन, वन अधिकार पटा, आय, जाति प्रमाण आदि विषयों में छूटे परिवारों को इनके लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने गली, मोहल्लों में पैदल चल कर हितग्राहियों के जनमन आवासों का निरीक्षण किया।आवास निर्माण में आ रही दिक्कत को समझा और इनके समाधान के लिए अफसरों को र्निदेश दिए। नरेगा में मस्टर रोल भरने और 150 दिवस की मांग आधारित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कुआं की मांग मिलने पर तुरंत स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा किये । छात्रावास में मिल रहे भोजन,बिस्तर, गरम कपड़े सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।भविष्य में वो क्या बनना चाहते हैं, इसके जानकारी लेकर उन्हें मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर जनपद सीईओ, तहसीलदार, एपीओ, जिला समन्वयक, सब इंजीनियर सहित स्थानीय फील्ड अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0