विपक्षी पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट सुधारने समेत 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

कोरबा/बाकीमोंगरा।नगर पालिका परिषद बाकीमोंगरा में विपक्षी दल के पार्षदों ने नागरिक समस्याओं को लेकर सीएमओ को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रमुख रूप से वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की शीघ्र मरम्मत की मांग की गई। पार्षदों ने बताया कि मुख्य चौक सहित कई क्षेत्रों में बीते तीन महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। बार-बार आवेदन देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी, पेयजल समस्या के निराकरण तथा अन्य जनहितकारी मांगों को भी शामिल किया गया। विपक्षी पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर विपक्ष के नेता मधुसूदन दास सहित पार्षद तेजप्रताप सिंह, रूबी गुप्ता, राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा, तालिका साहू, संदीप डहरिया, हेमंत साहनी, इंद्रजीत विश्वकर्मा एवं केशव नाहक उपस्थित रहे।

Dec 10, 2025 - 20:54
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
विपक्षी पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट सुधारने समेत 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0