मंदिर चौक पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

बिलासपुर। मंदिर चौक स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में वेद सिंह मरकाम उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि लव सिदार (जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ), राय सर, अनिल साहू सर, दिलीप ध्रुव, महेश मरकाम एवं दुर्गा खुसरो की गरिमामय उपस्थिति रही।अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री लव सिदार जी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल से न केवल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि आपसी भाईचारा, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक सोच का भी विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की।कार्यक्रम में छात्रावास के कर्मचारी, आयोजन समिति के सदस्य एवं समस्त खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के शुभारंभ से छात्रावास परिसर में उत्साह, उमंग और खेल भावना का वातावरण देखने को मिला।

Dec 10, 2025 - 15:10
Dec 10, 2025 - 15:11
 0  8
💬 WhatsApp पर शेयर करें
मंदिर चौक पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0