बिलासपुर पुलिस विभाग में निरीक्षकों के तबादले,एसएसपी ने जारी किया आदेश
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से निरीक्षकों के तबादले संबंधी आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के तहत निरीक्षक संजय सिंह राजपूत को थाना प्रभारी रतनपुर से रक्षित केंद्र बिलासपुर, निरीक्षक नीलेश पाण्डेय को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी रतनपुर, निरीक्षक किशोर केवट को सिरगिट्टी से थाना प्रभारी तोरवा तथा निरीक्षक अभय सिंह बैस को तोरवा से थाना प्रभारी सिरगिट्टी पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार निरीक्षक उमेश साहू को बिल्हा से चकरभाठा, निरीक्षक उत्तम साहू को चकरभाठा से शिकायत शाखा/पुलिस अधीक्षक कार्यालय, निरीक्षक अजहरुद्द्दीन को प्रभारी एसीसीयू से थाना प्रभारी मस्तूरी, निरीक्षक अवनीश पासवान को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी बिल्हा तथा निरीक्षक अनिल अग्रवाल को रक्षित केंद्र से कानून व्यवस्था (अति. पुलिस अधीक्षक, शहर कार्यालय) में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक हेमन्त आदित्य को थाना सकरी से प्रभारी एसीसीयू बनाया गया है। पुलिस विभाग का मानना है कि इन तबादलों से जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0