जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक संपन्न,निष्क्रिय खातों को सक्रिय कर योजना बंद होने की स्थिति में संबंधित खातों को बंद करने के दिए निर्देश

बालोद - जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने विभाग के अंतर्गत लंबे समय तक लेनदेन के अभाव में निष्क्रिय हो चुके खातों को पुनः सक्रिय करने तथा योजना के बंद होने की स्थिति में संबंधित योजना के खातों को बंद कराने के निर्देश भी दिए। मिश्रा ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को ऐसे सभी खातों में जमा राशि को निकालकर शासन के खाते में जमा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक दिग्विजय राउत, जिला अग्रणी बैक प्रबंधक सौरभ जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे।बैठक में पिछले बैठक के कार्यवृत्त के अनुमोदन के अलावा बैंकिंग पैरामीटर सितंबर 2025 की समीक्षा, साख योजना 2025-26 की उपलब्धि पर चर्चा, सभी शासकीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के अलावा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यों की प्रगति के साथ-साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्टैण्डअप इंडिया, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के साथ-साथ अंत्यावसायी, अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्राप्त एवं स्वीकृत प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

Dec 9, 2025 - 20:42
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक संपन्न,निष्क्रिय खातों को सक्रिय कर योजना बंद होने की स्थिति में संबंधित खातों को बंद करने के दिए निर्देश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0