स्वरोजगार स्थापना के लिए शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा ऋण
बिलासपुर-छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत बिलासपुर में राज्य शासन के द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंको के माध्यम से ऋण राशि प्रदान किया जाता है। इस योजनान्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र हेतु अधिकतम ऋण राशि 3 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए ऋण राशि 1 लाख तक का ऋण राशि बैंको के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ही हितग्राही समूह, व्यक्तिगत ऑफलाईन आवेदन कर सकते है। बैंको द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट राशि पर 35 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है। आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के साथ आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण, जाति निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए, अनापत्ति प्रमाण पत्र जो सरपंच या नगर पंचायत अध्यक्ष से प्रमाणित होना चाहिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साईज दो फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि के साथ आवेदक अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज के साथ विभाग में जमा करने के पश्चात स्वीकृत हेतु संबंधित बैंक को भेजा जाता है। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग द्वितीय तल कक्ष क.17 जिला कार्यालय में उपस्थित होकर विधिवत् आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सहायक संचालक अशोक सिंह परिहार का दूरभाष नंबर 7898985233 में संपर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0