अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को सेवा सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया,भाजपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा के डॉ.विजय राठौर ने लगभग 100 बच्चों को शिक्षण समाग्री का वितरण कर 5 जरूरतमंद बच्चों का 12 वीं तक लिया पढ़ाई का जिम्मा
कोरबा - पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी में 25 दिसंबर को भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को सेवा सुशासन दिवस के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी के मार्ग दर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ विजय राठौर के द्वारा ग्राम पंचायत भलपहरी में लगभग 100 बच्चों को शिक्षण समाग्री का वितरण किया साथ ही जरूरतमंद पांच बच्चों को 12 वीं तक की पढ़ाई कराने का जिम्मा लिया। बच्चों सहित वहां उपस्थित ग्रामवासियों में उत्साह उमंग व चेहरे पर खुशी दिखी । डॉ विजय राठौर ने अपने संबोधन में कहे कि भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि सुशासन, राष्ट्रनिष्ठा और संवेदनशील राजनीति की जीवंत मिसाल थे। सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत का उनका सपना आज ‘विकसित भारत’ के संकल्प में दिशा और ऊर्जा देता है। सत्ता हो या विपक्ष—मर्यादा, संवाद और राष्ट्रहित उनके सार्वजनिक जीवन की पहचान रही।उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने 21वीं सदी के नए भारत की मजबूत नींव रखी। विचार, वाणी और व्यवहार—तीनों में राष्ट्र प्रथम की भावना आज भी प्रेरणा देती है। अटल जी की विरासत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को सदैव आलोकित करती रहेगी। अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा । जो आज के भारत में दिख रहा है। इस आयोजन में सरपंच श्रीमती सावित्री कामता प्रसाद मरावी, उपसरपंच प्रहलाद राठौर,श्याम सिंह सिधार, पंच नंदकुमार, दिनेश भाजपाई,छत्रपाल राठौर,चुम्मन कश्यप,ताराचंद कश्यप, राजकुमार राठौर सहित बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0