एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना कोटा का किया आकस्मिक निरीक्षण

बिलासपुर - आज दिनांक 20.12.2025 को पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना कोटा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा उनके त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के क्रम में सीसीटीएनएस कक्ष में सीसीटीएनएस ऑपरेटर से प्रणाली अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए रिकॉर्ड संधारण एवं अद्यतन की जांच की गई।रीडर शाखा में पासपोर्ट सत्यापन एवं चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए गए। विवेचक कक्ष में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं पुराने लंबित अपराधों का अवलोकन कर विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में सतत गश्त करने, चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। द्वारा प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव द्वारा चोरी के प्रकरणों में गिरफ्तारी और बरामदगी पर नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।थाना में बुलाये गए 6 गुंडे बदमाशों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त हिदायत दिया गया ।थाना प्रभारी कोटा द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।विगत दिवसों में 19 गुंडे-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है, आज ही 6 बदमाशों के ख़िलाफ़ 170 बीएनएसएस की कार्यवाही की हैं,जिसमे चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में पूर्व में संलिप्त तथा जेल से रिहा होने के पश्चात पुनः आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधी भी शामिल हैं।इसके अतिरिक्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी,कोटा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया और एसडीओपी कोटा को प्रभावी सुपरविजन के आवश्यक दिशा निर्देश सर ने दिया। इस दौरान द्वारा शिकायत एवम अपराधों की भी समीक्षा की गई ।इसके पश्चात नगर के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाक़ात कर उनसे उनकी एवम नगर की समस्याएं पूछी और सफल पुलिसिंग के लिए उनके भागीदारी की बात कही ।नशे के आदी युवकों को किस तरह नशे से दूर कर मुख्यधारा में जोड़ा जाए ,नगर में बढ़ते एक्सीडेंट को कैसे कम किया जाए,आने वाले त्योहार को दुर्घटनारहित एवम शांतिपूर्वक मनाने इन विषयों पर गहन चर्चा किया गया ।

Dec 20, 2025 - 19:18
 0  13
💬 WhatsApp पर शेयर करें
एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना कोटा का किया आकस्मिक निरीक्षण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0