कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं...नन्हीं बच्ची तेजस्वी को अपनी गोदी में बिठाकर दिया आत्मीय स्नेह एवं दुलार

बालोद -कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। आज आयोजित जनदर्शन के दौरान कलेक्टर मिश्रा का एक और आत्मीय एवं संवदेनशील स्वरूप देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन में अपने माता-पिता के साथ पहुँची ग्राम परसोदा की नन्हीं बच्ची कुमारी तेजस्वी को अपने गोद में लेकर अपार स्नेह एवं दुलार देने के साथ-साथ उनका कुशलक्षेम भी पूछा।उल्लेखनीय है कि ग्राम परसोदा की नन्हीं बच्ची कुमारी तेजस्वी को कलेक्टर मिश्रा द्वारा जिले में चलाए जा रहे कुुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत गोद लेकर उनकी समुचित देखभाल की जा रही है। नन्हीं बच्ची कुमारी तेजस्वी आज अपने माता जागृति एवं पिता भोमेश के साथ कलेक्टर मिश्रा से मुलाकात करने कलेक्टर जनदर्शन में पहुँची थी। कलेक्टर मिश्रा के मधुर एवं संवेदनशील व्यवहार से नन्हीं बच्ची कुमारी तेजस्वी एवं उनके माता-पिता बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। ज्ञातव्य हो कि अनेक मौके पर कलेक्टर मिश्रा का संवेदनशील एवं आत्मीय स्वरूप सहज ही देखने को मिल जाता है। इस मौके पर कलेक्टर मिश्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। जनदर्शन में आज ग्राम जुंगेरा के सरपंच ने बंजारी धाम मंदिर में डोम शेड का निर्माण कराने, ग्राम सांगली के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम भरदाकला की अनुपा बाई एवं गुरूर के नंदूराम ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम रेंघई की लता बाई ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, रेवती नवागांव के ग्रामीणों ने नल जल योजना का लाभ दिलाने एवं ग्राम बोरगहन के जोहन राम ने गन्ने की खेती हेतु पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Dec 9, 2025 - 19:14
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं...नन्हीं बच्ची तेजस्वी को अपनी गोदी में बिठाकर दिया आत्मीय स्नेह एवं दुलार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0