जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज, कृषि मंत्री के बंगले पर किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

Oct 16, 2025 - 09:09
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज, कृषि मंत्री के बंगले पर किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है। पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर बिना अनुमति प्रदर्शन किया। इस मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख मुकेश नायक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।

मामला बुधवार (15 अक्टूबर) का है, जब पटवारी अनाज की बोरी लेकर कृषि मंत्री के बंगले पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान भी मौजूद थे। शुरुआत में पटवारी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से काफिले के साथ बंगले की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग के कारण उन्हें पैदल मार्च करना पड़ा।

पटवारी ने यहाँ भावांतर योजना और किसानों की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसमें एक अनाज की बोरी फट गई और अनाज सड़क पर फैल गया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान बंगले से बाहर आए और पटवारी से संवाद किया।

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के 97% किसानों को कर्ज में डुबो दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में आठ किसानों ने आत्महत्या की है। पटवारी ने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि किसानों को प्रति बीघा 20 हजार रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएँ। पटवारी ने कहा कि कई बार समय मांगने के बावजूद उनसे मुलाकात नहीं कराई गई, इसलिए उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0