नवाडीह उतरदा आंगनबाड़ी केंद्र में पोलियो अभियान सफल, बच्चों को पिलाई गई दवा

कोरबा - नवाडीह उतरदा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र शुक्ला एवं मुकेश बर्मन ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से विमल राजपूत उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशवंती बर्मन एवं मितानिन रतन यादव ने अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद रहे और बच्चों के अभिभावकों ने सहयोग किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को पोलियो उन्मूलन के महत्व की जानकारी दी और शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अनिवार्य रूप से पिलाने की अपील की। आंगनबाड़ी केंद्र नवाडीह में आयोजित यह अभियान उत्साह और जागरूकता के साथ संपन्न हुआ।

Dec 21, 2025 - 16:30
 0  21
💬 WhatsApp पर शेयर करें
नवाडीह उतरदा आंगनबाड़ी केंद्र में पोलियो अभियान सफल, बच्चों को पिलाई गई दवा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0