पुराने व गुणवत्ता-हीन धान की बिक्री पर प्रशासन सख्त...उपार्जन केंद्र कुल्हरिया में 85 बोरी धान किया गया जब्त

कोरबा - कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले की सभी सहकारी समितियों में किसानों से गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। वहीं उपार्जन केंद्रों पर अवैध, पुराने एवं गुणवत्ता-हीन धान के विक्रय पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र कुल्हरिया का तहसीलदार पसान वीरेंद्र श्याम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम जजगी निवासी राजकुमार, पिता जयराम सिंह द्वारा विक्रय हेतु लाई गई 85 बोरी (लगभग 32 क्विंटल) धान की जांच की गई।जांच परीक्षण में उक्त धान पुराना व गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए किसान के 85 बोरी धान को जब्त कर सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपार्जन केंद्रों पर केवल नियमानुसार एवं गुणवत्तापूर्ण धान की ही खरीदी की जाएगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Dec 24, 2025 - 23:04
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
पुराने व गुणवत्ता-हीन धान की बिक्री पर प्रशासन सख्त...उपार्जन केंद्र कुल्हरिया में  85 बोरी धान किया गया जब्त

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0