सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के एनएसएस इकाई द्वारा गोद ग्राम नेवसा में सात दिवसीय विशेष शिविर का किया गया शुभारंभ

सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के एनएसएस इकाई द्वारा गोद ग्राम नेवसा में सात दिवसीय विशेष शिविर का किया गया शुभारंभ (छत्तीसगढ़)बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद ग्राम नेवसा में 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। यह शिविर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के संयुक्त सहयोग से आयोजित है।शिविर का शुभारंभ आज हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य अतिथि माननीय तारणीश गौतम (कुलसचिव, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर), विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल कुमार तिवारी (अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा, म.प्र.), शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे, प्राचार्य डॉ. संजय सिंह तथा राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की टीम उपस्थित रही।शिविर का मुख्य उद्देश्य: "नशामुक्त समाज के लिए युवा" बैगा एवं गोंड आदिवासी समुदायों में नशामुक्ति, घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता, डिजिटल साक्षरता तथा विधिक साक्षरता, ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास पर है।शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे, जिनमें शामिल हैं:दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, नशा जागरूकता, सुरक्षा चेतना, यातायात जागरूकता तथा घरेलू हिंसा पर कार्यक्रम। 10 ग्रामों में विधिक जागरूकता अभियान। स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण। तथा बैगा जनजाति में जागरूकता। मंदिर जीणोद्धार,तालाब में पचरी निर्माण, परिवारवाद तथा अन्य सामुदायिक कार्य। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय लीलाधर साय यादव सदस्य सचिव राज्य विधिक प्राधिकरण छत्तीसगढ़ ने बताया कि एनएसएस के साथ मिलकर कई वर्ष से विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इनका काम सराहनी है ।शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने कहा कि एनएसएस इकाई ने गोद ग्राम नेवसा में छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार की योजनाओं के साथ मिलकर उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनमें दो मंदिरों का निर्माण, पचरी, गार्डन, 100 पीपल के पौधों से गार्डन, तालाब में मछलीपालन, नवीन तालाब निर्माण, तथा इस वर्ष नशा मुक्ति के लिए युवा डिजिटल साक्षरता डिजिटल साक्षरता परिवारवाद को लेकर मुहिम चलाए जा रहे है एनएसएस का इतिहास गौरवशाली है।कुलसचिव माननीय तरणीश गौतम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम. दुबे महाविद्यालय द्वारा एनएसएस शिविर एवं विधिक साक्षरता अभियान सराहनीय है। गोद ग्राम नेवसा में विगत वर्षों से एनएसएस और विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर जनजाति क्षेत्र में जागरूकता का कार्य कर रह है । उन्होंने अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे एवं प्राचार्य डॉ. संजय सिंह को धन्यवाद दिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव माननीय लीलाधर साय यादव के मार्गदर्शन में यह कार्य पूर्ण किया जाएगा।ग्राम नेवसा पहुंचने पर सरपंच श्रीमती संगीता राज मरावी, उप सरपंच श्री अशोक कुमार मरकाम, वरिष्ठ जन श्री केशव यादव सहित ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सरपंच महोदया ने कहा कि सी.एम. दुबे कॉलेज के एनएसएस ने गांव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है तथा गांव का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है।शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. केशुक्ला तथा कार्यक्रम संयोजक रोहित लहरे के मार्गदर्शन में हो रहा है। महिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रप्रभा, कार्सिता सिंह , सहायक कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पटेल, दीपक सेठ, कार्तिकेश्वर, राजेश निराला,अभिषेक कर्ष,नरेंद्र टंडन तथा नस का वरिष्ठ स्वयंसेवक नारायण, लोकेश, बिस्नु, सचिन,अभिषेक, चंचल, रागनी, ऋतू, करुणा, तनु, हिमानी, निशा, पुष्पराज, उमेश,अनमोल, 80 स्वयंसेवक की भागीदारी है। स्वयंसेवक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे।प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने कहा, "हमें गोद ग्राम नेवसा में यह शिविर आयोजित करने का अवसर मिला है। हमें उम्मीद है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।" स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।यह शिविर ग्रामीण परिवेश में जागरूकता लाने एवं सामुदायिक सेवा की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Dec 20, 2025 - 22:23
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के एनएसएस इकाई द्वारा गोद ग्राम नेवसा में सात दिवसीय विशेष शिविर का किया गया शुभारंभ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0