74 वर्षीय बुजुर्ग ने 24 साल की युवती से की शादी, इतने करोड़ रुपए में हुआ ‘लव डील’

Oct 19, 2025 - 12:43
 0  1
74 वर्षीय बुजुर्ग ने 24 साल की युवती से की शादी, इतने करोड़ रुपए में हुआ ‘लव डील’

Indonesia News:  इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के पचितान में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींच लिया है। यहां 74 साल के टरमन नामक बुजुर्ग ने 24 साल की शेला एरिका से शादी की है। बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए बुजुर्ग ने करीब 1.58 करोड़ रुपए (180,000 डॉलर) का भुगतान किया। हालांकि, शादी के बाद हुई घटनाओं ने इस जोड़े को सुर्खियों में ला दिया है।

भव्य शादी और 3 अरब का चेक

1 अक्टूबर को पूर्वी जावा के पैकिटन रीजेंसी में इस जोड़े की भव्य शादी हुई। समारोह के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को तीन अरब इंडोनेशियाई रुपए का चेक सौंपा। वीडियो में देखा गया कि जब टरमन ने चेक दिया, तो मेहमान खुशी से झूम उठे। बताया गया कि इस मौके पर जोड़े ने मेहमानों को 500 रुपए तक नकद उपहार के रूप में दिए।

फोटोग्राफर को पेमेंट दिए बिना फरार

हालांकि, शादी के बाद फोटोग्राफी कंपनी ने आरोप लगाया कि नवविवाहित जोड़ा बिना भुगतान किए फरार हो गया और अपना फोन नंबर भी बंद कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

दुल्हन के घर से मोटरसाइकिल लेकर भागने का आरोप

ऑनलाइन अफवाहें भी फैलीं कि दूल्हा न सिर्फ भुगतान करने में नाकाम रहा, बल्कि दुल्हन के परिवार की मोटरसाइकिल भी लेकर भाग गया। साथ ही दावा किया गया कि तीन अरब रुपए का चेक फर्जी था।

दूल्हे ने दी सफाई

मामला वायरल होने के बाद टरमन ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उसने जो राशि दी थी वह असली थी और चेक इंडोनेशिया के बैंक सेंट्रल एशिया (BCA) से जारी हुआ था। उसने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह न तो भागा है और न ही पत्नी को छोड़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0