भूसा खरीदने गए व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, शामली में हड़कंप

शामली : जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात गांव केरटू में हुई। मृतक की पहचान अंकुश कुमार (27) के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर के नगला गांव का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक अंकुश मोटरसाइकिल से भूसा खरीदने गांव केरटू आया था। देर रात उसका शव मेरठ-करनाल हाइवे पर एक ढाबे के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि अंकुश की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने राजबीर, जयवीर और अंकित नाम के तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






