डीजीपी की मुहर के बाद रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम

Oct 1, 2025 - 09:41
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
डीजीपी की मुहर के बाद रायपुर में लागू होगा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। उच्च स्तरीय समिति ने इसका प्रारूप तैयार कर इसे राज्य के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम को सौंप दिया है। समिति ने भुवनेश्वर कमिश्नरी मॉडल को बेहतर मानते हुए लगभग 60 प्रतिशत नियम रायपुर में लागू करने का निर्णय लिया है। शेष 40 प्रतिशत नियम अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, ओडिशा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में लागू मॉडल से लिए जाएंगे।

इस प्रारूप को तैयार करने के लिए समिति ने विभिन्न राज्यों में चल रहे कमिश्नरी मॉडलों का गहन अध्ययन किया। समिति के अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता ने इस रिपोर्ट को DGP को सौंपा है। अब इसे विधि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद राज्य सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।

रायपुर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद शहर के पहले पुलिस कमिश्नर और पुलिस नेतृत्व को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। इस दौड़ में फिलहाल आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के नाम सामने आए हैं। इसमें अजय यादव, अमरेश मिश्रा, बद्रीनारायण मीणा और संजीव शुक्ला जैसे आईजी लेवल के अफसर शामिल हैं।

रायपुर पुलिस कमिश्नरी का उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाना है। विशेषज्ञों का कहना है कि भुवनेश्वर मॉडल को अपनाकर शहर की पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0