महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले के सभी आरोपियों को मिली जमानत

Oct 8, 2025 - 12:42
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले के सभी आरोपियों को मिली जमानत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की कोर्ट ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले से जुड़े सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है।

ये सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। जमानत पाने वालों में भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 आरोपियों का नाम शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार, अदालत ने जमानत पर यह सुनिश्चित किया कि सभी आरोपी जांच में सहयोग करते रहें और आवश्यक सुरक्षा शर्तों का पालन करें। इससे पहले ये आरोपी जेल में लंबा समय काट चुके थे, और उनकी जमानत की मांग लंबी कानूनी प्रक्रिया के कारण लंबित थी।

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाला पिछले कुछ वर्षों से सुर्खियों में रहा, जिसमें आरोपियों पर बड़ी मात्रा में अवैध ऑनलाइन सट्टा संचालन और वित्तीय धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस घोटाले में लाखों रुपये की कथित हानि हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद अब ये सभी आरोपी अस्थायी तौर पर जेल से बाहर रहेंगे। वहीं, मामले की जांच अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है और जांच एजेंसियां आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0