बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Oct 15, 2025 - 15:52
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पीटीआई से बातचीत में प्रशांत किशोर ने खुद इसकी पुष्टि की।

राघोपुर सीट को लेकर काफी चर्चा थी, क्योंकि यहां से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रशांत किशोर इस सीट से उन्हें चुनौती दे सकते हैं। लेकिन जनसुराज पार्टी ने अब राघोपुर से चंचल सिंह को टिकट दिया है, जिससे यह साफ हो गया कि पीके मैदान में नहीं उतरेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी ने यह फैसला लिया है। मैं संगठनात्मक कार्यों में पूरी तरह सक्रिय रहूंगा और पार्टी के हित में काम करता रहूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “अगर जनसुराज को 150 से कम सीटें मिलती हैं, तो मैं इसे अपनी हार मानूंगा।”

बिहार चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में होंगे। पहले चरण में मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रशांत किशोर का चुनाव न लड़ने का फैसला रणनीतिक है, ताकि वे पार्टी के संगठन और प्रचार अभियान पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0