खेल-खेल में चली गोली, 5 साल के मासूम के जबड़े में फंसी गोली, हालत नाजुक

Aug 30, 2025 - 16:19
 0  4
खेल-खेल में चली गोली, 5 साल के मासूम के जबड़े में फंसी गोली, हालत नाजुक

पटना/ परसा बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर मुहल्ले में शनिवार तड़के खेल-खेल में बड़ा हादसा हो गया। धर्मेंद्र कुमार का पांच वर्षीय बेटा पृथ्वी कुमार लोडेड पिस्तौल से निकली गोली का शिकार हो गया। गोली सीधे मासूम के जबड़े में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे पटना एम्स और फिर पीएमसीएच ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

खेलते-खेलते चला ट्रिगर

परिवार के मुताबिक, घर में कई बच्चे खेल रहे थे। अचानक किसी बच्चे के हाथ पिस्तौल लग गई और खेल-खेल में ट्रिगर दब गया। गोली निकलते ही पृथ्वी वहीं गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। उसकी चीख सुनकर मां आरती देवी दौड़ीं, जबकि आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

अवैध हथियार पर सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिवार ने खून के धब्बे मिटाने की कोशिश की ताकि पुलिस कार्रवाई से बचा जा सके, लेकिन सूचना थाने तक पहुंच गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, बच्चे के चाचा आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और शक जताया जा रहा है कि वही पिस्तौल घर में लेकर आया होगा।

पुलिस और FSL की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सदर-2 रंजन कुमार और थानाध्यक्ष मेनका रानी खुद मौके पर पहुंचे। FSL टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार आखिर घर में कैसे पहुंचा और मासूम के हाथों तक कैसे आया।

गरीब परिवार की त्रासदी

जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र कुमार अंडा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है। रेलवे की खाली जमीन पर बने झोपड़ीनुमा मकान में उसका परिवार रहता है। फिलहाल मासूम पृथ्वी का पीएमसीएच में इलाज जारी है और पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0