सिविल जज परीक्षा में 100 सही सवाल नहीं पूछ पाया CGPSC, 6 प्रश्न रहे विलोपित

Oct 15, 2025 - 13:19
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
सिविल जज परीक्षा में 100 सही सवाल नहीं पूछ पाया CGPSC, 6 प्रश्न रहे विलोपित

CG News: CGPSC ने सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा के फाइनल मॉडल आंसर जारी किए गए. इसमें 100 प्रश्न पूछे गए थे. इसमें से 6 सवाल या उसके विकल्प में विसंगति थी, इसकी वजह से इसे विलोपित किया गया.

सिविल जज परीक्षा में 100 सही सवाल नहीं पूछ पाया CGPSC
सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 57 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की गई थी. इसके मॉडल आंसर सितंबर में ही जारी हुए थे, जिस पर आपत्ति 1 अक्टूबर तक मंगाई गई थी. आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल मॉडल आंसर जारी किए गए हैं। इस तरह से छह प्रश्न विलोपित हुए हैं. सेट ए में प्रश्न संख्या 18, 32, 33, 48, 66 और 94 को विलोपित किया गया.

प्रारंभिक परीक्षा के फाइनल मॉडल आंसर जारी
उधर, सिविल जज भर्ती के लिए पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा हुई. फाइनल मॉडल आंसर जारी होने के बाद नतीजे भी जल्द जारी होने की संभावना है. इसके आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चिंहित किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू होगा.

प्रश्न पूछने में हुई गलतियां
CGPSC हो या व्यापमं इनकी कई परीक्षाओं में देखा गया है कि जो सवाल पूछ रहे हैं उनमें से कुछ गलत होते हैं। जिन्हें बाद में विलोपित कर दिया जाता है. CGPSC की सिविल जज परीक्षा में पूछे गए 6 प्रश्नों को विलोपित किया गया. इसी तरह व्यापमं से कुछ दिन पहले एडीईओ, आबकारी आरक्षक जैसे अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हुए. इसके साथ फाइनल आंसर भी जारी हुआ, इसे देखने के बाद पता चला कि इसमें भी कुछ प्रश्नों को विलोपित किया गया. इसे लेकर अभ्य​र्थी सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि आखिरी प्रश्न पूछने में गलतियां क्यों की जा रही है? इसमें सुधार कब होगा.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0