आम नागरिकों और पुलिस के बीच अब होगा सीधा संवाद, आईजी ने लॉन्च किया QR स्कैनर कोड

Oct 9, 2025 - 13:55
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
आम नागरिकों और पुलिस के बीच अब होगा सीधा संवाद, आईजी ने लॉन्च किया QR स्कैनर कोड

अंबिकापुर।आज के तकनीकीकरण के युग में पुलिस और जनता के बीच जन संवाद को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने एक डिजिटल क्यू.आर. स्कैनर कोड लॉन्च किया है। जिससे की आम नागरिक अपने क्षेत्र की पुलिसिंग पर फीडबैक दे सकते हैं। यह कदम पुलिस और जनता के बीच संवाद को मजबूत बनाने और पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बता दें कि, इसकी फीडबैक की मॉनिटरिंग आईजी खुद करेंगे। जिससे पुलिस की जवाबदेही बढ़ेगी। इस पहल से जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होगा और वे अपने क्षेत्र की पुलिसिंग में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे। इस क्यू.आर. स्कैनर कोड का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है।

 इससे अब लोग अपने क्षेत्र की पुलिसिंग के बारे में अपनी राय दे सकते हैं और पुलिस को अपने कार्यों में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। सरगुजा भवन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी राजेश अग्रवाल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0