GST 2.0 रिफॉर्म लागू: रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान

रायपुर। पूरे देश में आज से GST 2.0 रिफॉर्म लागू हो गया है, जिसे दिवाली से पहले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। बाजार में रौनक बढ़ गई है और लोगों को रोज़मर्रा की वस्तुओं के दाम में कमी देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि GST 2.0 रिफॉर्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 140 करोड़ देशवासियों को दिया गया एक अनमोल तोहफ़ा है। पहले जहां 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट से जनता को राहत मिली थी, वहीं अब रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें जैसे तेल, शैम्पू, साबुन, टूथब्रश सस्ती हो गई हैं। इसके अलावा, एसी, फ्रिज, टीवी, किसानों के ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर भी कीमतों में कटौती की गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस रिफॉर्म से आम लोगों की बचत बढ़ेगी और उनकी क्रय शक्ति मजबूत होगी। इससे न केवल जनता को राहत मिलेगी बल्कि अर्थव्यवस्था को भी नई रफ्तार मिलेगी। साथ ही, उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि जिन वस्तुओं पर कीमतें कम की गई हैं, उसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। महतारी वंदन योजना इसका एक उदाहरण है, जिसके लाभ से माताओं को आत्मविश्वास और नई ऊर्जा मिल रही है।
What's Your Reaction?






