सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं पास करने वाली इन छात्राओं मिलेंगे 30 हजार रुपए

Oct 1, 2025 - 12:33
 0  21
💬 WhatsApp पर शेयर करें
सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं पास करने वाली इन छात्राओं मिलेंगे 30 हजार रुपए

 रायपुर। छात्राओं की बेहतर पढ़ाई के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे की महाविद्यालयीन पढ़ाई करने के लिए 30 हजार रुपए मिलेंगे। सरकार के इस फैसले से छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी। वो अपनी पढ़ाई पूरी कर अपना करियर बना सकेंगी। बीजेपी की साय सरकार की इस प्रोत्साहन राशि को लेकर नियम यह रहेगा कि छात्राओं को छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं पास करने होंगे। इसके बाद उन्हें 30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव ने प्रदेश की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दानवीर भामाशाह वार्ड में 337.01 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

उपमुख्यमंत्री साव ने नवीन विद्यालय के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान छात्रा अनुष्का शर्मा ने उपमुख्यमंत्री से पूछा आप बचपन में कैसे स्कूल में पढ़े? जिस पर साव ने बताया कि कक्षा तीसरी तक मैंने अपने गांव में पढ़ाई की। वह शासकीय भवन नहीं था, हमारे ही परिवार का एक कच्चा मकान था। हम अपने घर से चटाई ले जाते और बैठा करते। हर शनिवार को गोबर की पोताई भी हम करते थे। जबकि आज देखिए आपके लिए सरकार कितने भव्य और बड़े विद्यालय बना रही है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि सरकार आपको आधुनिक सुविधायुक्त विद्यालय बनाकर दे रही है ताकि आप अपना पूरा ध्यान लगाकर खूब पढ़े और आगे बढ़े। इसलिए आपकी भी यह जिम्मेदारी है कि आप पूरा मन लगाकर अच्छी तरह पढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।

‘प्रदेश में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल’

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा के बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। अच्छे स्कूल बन रहे हैं, पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है, छात्र-छात्राओं की जरूरतों का ध्यान रखकर विद्यालय का विकास किया जा रहा है। रायपुर शहर राजधानी के अनुरूप अवरुद्ध विकास को हमने तेज गति से विकास की दिशा में आगे ले जा रहे हैं। रायपुर गारब्रेज फ्री सिटी में देश में चौथे नम्बर पर आया है, यह आप सभी के योगदान से सम्भव हुआ है।

‘हाइटेक शहर बन रहा अपना रायपुर’

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर हाइटेक शहर बन रहा है। यहां बाईपास, अच्छी और चौड़ी सड़कें हैं। उन्होंने आगे कहा कि नवनिर्मित यह स्कूल बड़ा ही भव्य और सुंदर बना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब आप सभी छात्र-छात्राओं को अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाना है। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री साय गरीब परिवारों की चिंता करने वाली सरकार है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त है नवनिर्मित स्कूल

नवनिर्मित स्कूल भवन में भूतल पर पांच कक्षाओं के साथ दो स्टोर रूम, बालक एवं बालिका के लिए पृथक बाथरूम तथा पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रथम तल पर नौ कक्षाओं के साथ प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और अलग से बाथरूम का निर्माण किया गया है। द्वितीय तल पर भी नौ कक्षाएं, प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और अलग से बाथरूम बनाए गए हैं। साथ ही विद्यालय परिसर में 165 आर.एम.टी. शेड के साथ मुख्यद्वार, गार्डरूम, बाउंड्रीवाल, स्टेज, पेवर कार्य, पार्किंग टाइल्स, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सम्पवेल निर्माण, सेप्टिक टैंक, ब्लैकबोर्ड, स्मार्ट क्लास तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।

 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0