गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान: नक्सलियों के लिए लाल कार्पेट तैयार, लेकिन कोई युद्ध विराम नहीं

Sep 29, 2025 - 12:40
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान: नक्सलियों के लिए लाल कार्पेट तैयार, लेकिन कोई युद्ध विराम नहीं

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में नक्सलियों के युद्धविराम को लेकर जारी किए गए पत्र को भ्रामक बताया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका स्वागत किया जाएगा, लेकिन कोई सीजफायर (युद्ध विराम) नहीं होगा।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह पूर्व निर्धारित योजना के तहत है और नक्सलियों के साथ कोई युद्ध विराम नहीं होगा। उन्होंने कहा:

"जितने भी नक्सलियों ने पत्र लिखा है, जिनका भाव ऐसा है कि बस्तर में वर्तमान में खून-खराबा बंद होना चाहिए, अगर किसी के मन में यह भावना है, उनके पास समय कम है। आगे बढ़ें, लाल कार्पेट बिछाकर आपका स्वागत करने तैयार हैं।"

नक्सली नेटवर्क और गिरफ्तारी की तैयारी

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों में जब से बस्तर में अभियान शुरू हुआ, नक्सलियों के लिए नए बेस बनाने की तैयारी की गई थी। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) लगातार काम कर रही है और रायपुर, कोरबा समेत अन्य शहरों में नक्सलियों का शहरी नेटवर्क पता लगाकर ध्वस्त किया जा रहा है।

जांच एजेंसी ने इन नेटवर्क की पूरी प्रोफाइलिंग की है, जिससे नक्सलियों के शहरी संपर्क और अपराधी गतिविधियों को समाप्त किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0