शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को दबोचा, पढ़ें पूरी खबर...

Sep 21, 2025 - 08:56
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को दबोचा, पढ़ें पूरी खबर...

रायगढ़। रायगढ़ में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने लाखा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई 19 सितंबर को हुई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लाखा के नाला किनारे झाड़ियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम ने दबिश दी।

मौके पर आरोपी विवेक दास महंत (28 वर्ष, निवासी रेलवे बंगलापारा, हाल गेरवानी थाना पूंजीपथरा) शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सफेद बोरी से 48 नग गंवा स्पेशल व्हिस्की (180 एमएल) बरामद की। जब्त शराब की कुल मात्रा 8.640 बल्क लीटर है, जिसकी कीमत लगभग 6240 रुपये आंकी गई। साथ ही 300 रुपये नकद भी जब्त किए गए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, बसंती खुंटे, आरक्षक गणेश पैंकरा और हरेन्द्र पाल सिंह जगत की अहम भूमिका रही।

अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के समय खपत बढ़ने की आशंका रहती है, लेकिन रायगढ़ में अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0