आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: खरोरा के ढाबे से अवैध शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार

Oct 14, 2025 - 07:58
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: खरोरा के ढाबे से अवैध शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोली स्थित शान-ए-पंजाब ढाबा में की गई। विभाग की सतर्क टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ढाबे में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अमरपाल सिंह चावला (निवासी चिचोली) के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 36 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की। इसमें 160 नग देशी मसाला (शोले) मदिरा के पाव और 40 नग विदेशी व्हिस्की (जिप्सी ब्रांड) शामिल हैं।

आबकारी विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के विक्रय और परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाना है।

विभाग लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रहा है ताकि अवैध शराब के कारोबार को समाप्त किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि जनहित और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0