नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की, गृहमंत्री ने की कड़ी निंदा

Oct 14, 2025 - 13:09
 0  0
💬 WhatsApp पर शेयर करें
नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की, गृहमंत्री ने की कड़ी निंदा

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर हिंसक कायराना हरकत की है। थाना इलमिडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंजाल कांकेर में नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की हत्या कर दी। घटना की जिम्मेदारी भाकपा (माओवादी) की माड़ेड़ एरिया कमेटी ने ली है। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र ने भी इस हत्या की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, पूनम सत्यम लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर थे और उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी। सोमवार देर रात करीब 4-5 नक्सली सादे वर्दी में उनके घर पहुंचे और रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद नक्सलियों ने शव के पास पर्चा फेंका, जिसमें माड़ेड़ एरिया कमेटी ने इस कार्रवाई की जिम्मेदारी ली।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र ने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षा बल रवाना कर दिए गए हैं और क्षेत्र में सर्चिंग जारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल की जांच और संभावित नक्सली गतिविधियों को रोकने में जुटे हैं।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस वारदात की कड़ी निंदा की और कहा कि बस्तर की जनता स्पष्ट रूप से नक्सलवाद के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि पिछले साल बस्तर में कई नक्सली मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं, और भविष्य में ऐसे लोगों का स्वागत किया जाएगा। वहीं, जो अब भी हिंसक गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सुरक्षाबल पूरी ताकत से कार्रवाई करेंगे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0