प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही, दो पंचायत सचिव निलंबित

Sep 27, 2025 - 13:00
 0  5
💬 WhatsApp पर शेयर करें
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही, दो पंचायत सचिव निलंबित

सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने पर सूरजपुर जिले के दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले ने दोनों सचिवों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार सिंह और बेलटिकरी ग्राम पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा पीढा को शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना सूरजपुर के तहत 390 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन निर्धारित समय सीमा में केवल 98 आवास ही पूरे कराए गए, जबकि 292 आवास अभी भी अधूरे हैं।

सीईओ ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही है। ऐसे में लक्ष्य की अनदेखी और धीमी प्रगति को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सरकार की यह योजना ग्रामीण विकास और सामाजिक उत्थान के लिए प्राथमिकता में है। निलंबन की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी यदि अपने दायित्वों को गंभीरता से नहीं निभाते, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0