PM मोदी ने समस्तीपुर में चुनावी सभा में जताई बिहार की विकास योजना और जंगलराज पर आलोचना

Oct 24, 2025 - 15:11
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
PM मोदी ने समस्तीपुर में चुनावी सभा में जताई बिहार की विकास योजना और जंगलराज पर आलोचना

PM Modi in Samastipur:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के समस्तीपुर दौरे पर हैं और यहां उन्होंने बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा से पहले उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने गरीब और पिछड़े वर्गों को नए अवसर दिए और सामाजिक न्याय की दिशा में अहम भूमिका निभाई।

सभा में पीएम मोदी ने सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछड़ों, दलितों, महादलितों और गरीबों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है और अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाया गया।

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के लोग हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में संलिप्त हैं और जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि का अपमान कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में भाजपा-एनडीए सरकार द्वारा विकास के लिए किए गए निवेश और परियोजनाओं का जिक्र किया, जैसे सिक्स लेन हाइवे, नई रेललाइनें, वंदे भारत ट्रेन और बिजली व उद्योग के नए प्रोजेक्ट।

किसानों और छोटे मछुआरों के लिए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 28 हजार करोड़ रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए गए हैं। उन्होंने आरजेडी के शासनकाल को "जंगलराज" बताते हुए कहा कि इससे कई पीढ़ियों का नुकसान हुआ।

सभा के अंत में पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10 हजार रुपए की सहायता भेजी गई है और एनडीए सरकार के पुनः सत्ता में आने पर रोजगार और प्रोत्साहन बढ़ाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0