पीएम मोदी आज करेंगे हिमाचल और पंजाब का दौरा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। वह इन दोनों राज्यों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी उप-राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद दोपहर में दिल्ली से रवाना होंगे।
उनका पहला पड़ाव पठानकोट एयरबेस होगा, जहां से वह कांगड़ा जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ-साथ पीएम मोदी राज्य के अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे। यहां वह आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और NDRF, SDRF व आपदा मित्र टीमों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 3 बजे पंजाब पहुंचेंगे और वहां भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। लगभग 4.15 बजे उनका गुरदासपुर के तिबरी आर्मी स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां वह स्थानीय निवासियों, वरिष्ठ अधिकारियों और राहत कार्यों में जुटी टीमों से सीधा संवाद करेंगे।
पंजाब इस समय दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। अब तक राज्य में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के कारण करीब 1.75 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा की वजह हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश है, जिससे सतलुज, ब्यास और रावी सहित कई नदियां उफान पर हैं।
What's Your Reaction?






