रोहासी सागौन नर्सरी में पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, कई जुआरी गिरफ्तार...ताश बरामद

बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के रोहासी स्थित सागौन नर्सरी में पुलिस ने जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक जुआरी मौके पर पकड़े गए, जबकि पांच से ज्यादा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार जुआरियों में ओमप्रकाश बंजारे, बंशी राम पैकरा, राजू मांडल, चन्द्रप्रकाश बंजारे, जगन प्रसाद यादव सलौनी, तुकेश पैकरा और जय किशन पैकरा शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 15 हजार रुपये नकद, ताश की कई गड्डियां और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। यह कार्रवाई जुआ एक्ट के तहत की गई और सभी आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि फरार जुआरियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जंगल में छिपकर जुए के अड्डे चलाना गंभीर अपराध है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि किसी स्थान पर जुए या अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि लंबे समय से यह जुए का अड्डा इलाके में समस्याएं उत्पन्न कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही पूरे अड्डे का अवलोकन कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतत निगरानी रखी जाएगी।
What's Your Reaction?






