नवरात्रि पर डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा

Sep 23, 2025 - 19:42
 0  3
नवरात्रि पर डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा

रायपुर। नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह सेवा 25 सितंबर से 03 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 06884 पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन कोरबा से रोज सुबह 5:30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 06883 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन का उद्देश्य नवरात्रि मेले में माता बमलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान, सुरक्षित और किफायती बनाना है। खास बात यह है कि ट्रेन का ठहराव मार्ग के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर होगा, जिससे गांव-कस्बों के यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नवरात्रि मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतजाम भी किए हैं। रायपुर से डोंगरगढ़ तक मेमू स्पेशल ट्रेनों का संचालन, कई ट्रेनों का विस्तार और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे सीधे डोंगरगढ़ पहुंचकर दर्शन कर सकें।

यह पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए सहूलियत लाएगी, जो छोटे स्टेशनों से यात्रा करते हैं। कोरबा और इतवारी से डोंगरगढ़ तक आना और दर्शन के बाद वापसी अब और भी आसान हो जाएगी। रेलवे ने अपील की है कि श्रद्धालु इस सुरक्षित और सुविधाजनक सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सुखद बनाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0