रायपुर: मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार

Aug 22, 2025 - 09:23
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रायपुर: मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार

रायपुर रिश्वत मामला: मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर धरा गया बाबू

रायपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी-ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है। ताज़ा मामले में एक बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपी शिक्षक का मेडिकल बिल पास कराने के बदले पैसों की मांग कर रहा था।

शिक्षक से लगातार करता था वसूली

जानकारी के मुताबिक, आरोपी बाबू स्कूल के शिक्षकों से लंबे समय से रिश्वत ले रहा था। मेडिकल बिल हो या अन्य काम, वह पैसे लिए बिना फाइल आगे नहीं बढ़ाता था। इससे परेशान होकर एक शिक्षक ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

अभनपुर पारागांव निवासी चंद्रहास निषाद, जो शासकीय स्कूल चांपाझार, चंपारण में शिक्षक हैं, ने बताया कि उनके बच्चे के इलाज में करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए थे। उन्होंने एक लाख रुपए का मेडिकल बिल स्कूल में लगाया। बिल पास करने के लिए बाबू ने 10 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसीबी अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0