लूट की वारदात का पर्दाफाश: पंडरी पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक युवती और नाबालिग शामिल

Oct 10, 2025 - 09:00
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
लूट की वारदात का पर्दाफाश: पंडरी पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक युवती और नाबालिग शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 7 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब प्रार्थी मोहम्मद शहाबुदीन, निवासी अमन नगर मोवा, के साथ दलदल सिवनी नाला के पास लूट की घटना हुई थी।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को एयरटेल का ग्राहक बताया और कहा कि उसे लैपटॉप सिम बनवाना है। प्रार्थी उसकी सहायता के लिए मौके पर पहुंचा। आरोपी ने शहाबुदीन को अपनी गाड़ी चलाने को कहा और खुद पीछे बैठ गया। रास्ते में संदेह होने पर प्रार्थी ने वाहन रोक दिया, तभी आरोपी ने चाकू दिखाकर धमकाया और उसके दोपहिया वाहन (CG 04 QF 2858) को लूटकर फरार हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ संयुक्त जांच टीम बनाई गई। टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपी अभिमन्यु यादव (19), निवासी न्यू शांति नगर की पहचान की। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग के साथ मिलकर यह लूट की योजना बनाई थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई बाइक (कीमत ₹1 लाख), मोबाइल फोन, दस्तावेज और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किए।

दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 272/25 धारा 309 और 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, निरीक्षक परेश पाण्डेय, और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि शहर में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0