छत्तीसगढ़ दौरे पर सचिन पायलट, चैतन्य बघेल से सेंट्रल जेल में करेंगे मुलाकात

Jul 26, 2025 - 09:58
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
छत्तीसगढ़ दौरे पर सचिन पायलट, चैतन्य बघेल से सेंट्रल जेल में करेंगे मुलाकात

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से सेंट्रल जेल में मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की ईडी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सचिन पायलट का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। कांग्रेस की ओर से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है, खासकर जब वे जांच एजेंसियों के निशाने पर होते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट जेल में चैतन्य बघेल से हालचाल जानने के साथ-साथ कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा कर सकते हैं। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल देखी जा रही है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0