अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी,103 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इतने करोड़ का था इनाम

Oct 3, 2025 - 15:05
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी,103 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इतने करोड़ का था इनाम

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब तक का सबसे बड़ी संख्या में नक्सलियों का आत्मसमर्पण करने का मामला सामने आया है। जहां करीब 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बीजापुर में पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षाबलों की टीम लीडर के सामने 106 करोड़ रुपए से भी अधिक के ईनामी 103 नक्सलियों ने सामूहिक सरेंडर किया ।पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने समर्पण किया है। बताया गया कि यह सिर्फ आत्मसमर्पण नहीं बल्कि, उस विचारधारा की हार है जो बरसों तक हिंसा और भ्रम के सहारे टिकी रही।

समर्पण करने वालों में डीव्हीसीएम -01,पीपीसीएम- 04, एसीएम-04, प्लाटून पार्टी सदस्य-01, डीएकेएमएस अध्यक्ष-03, सीएनएम अध्यक्ष-04, केएएमएस अध्यक्ष-02, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-05, मिलिशिया कमाण्डर/डिप्टी कमांडर-05, जनताना सरकार अध्यक्ष-04, पीएलजीए सदस्य-01 सीएनएम सदस्य-12, जनताना सरकार उपाध्यक्ष- 04, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष-01, जनताना सरकार सदस्य-22, मिलिशिया प्लाटून सदस्य -23, जीपीसी-02, डीएकेएमएस सदस्य -04, भूमकाल मिलिशिया सदस्य -01 कुल 106.30 लाख रूपये के ईनामी 49 माओवादी सहित 103 माओवादी शामिल है।

 वहीं आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0