थमी बारिश, अब महसूस होने लगी हल्की ठंडक; जानें आपके जिले का मौसम हाल

Oct 15, 2025 - 08:52
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
थमी बारिश, अब महसूस होने लगी हल्की ठंडक; जानें आपके जिले का मौसम हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब बारिश का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो गई है। मौसम में बदलाव महसूस किया जा सकता है — दिन में हल्की धूप और शाम होते ही ठंडक बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट के अनुसार, बुधवार को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है।

पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो मौसम में ठंडक बढ़ने का संकेत है। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई है — कोंटा और बड़े बचेली में 6 सेमी, कुआकोंडा में 4 सेमी, कटेकल्याण में 3 सेमी, दरभा में 2 सेमी और तोंगपाल में 1 सेमी बारिश हुई है।

राजधानी रायपुर में आज आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बौछारें संभव हैं, लेकिन अधिकांश इलाकों में मौसम सूखा और सुहावना रहेगा। तापमान धीरे-धीरे नीचे जा सकता है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडक और बढ़ेगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0