शिक्षिका के घर चोरी, कार और जेवरात समेत 3 लाख का सामान ले उड़े चोर

Oct 12, 2025 - 08:52
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
शिक्षिका के घर चोरी, कार और जेवरात समेत 3 लाख का सामान ले उड़े चोर

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक शिक्षिका के घर से चोरों ने करीब 3 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। चोरी में कार, गैस सिलेंडर और सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े रामपुर गोल्डन नेस्ट कॉलोनी की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षिका स्वाति खलखो (40 वर्ष) तमनार के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ हैं। सोमवार, 6 अक्टूबर की सुबह वे रोज़ की तरह अपने घर में ताला लगाकर करीब साढ़े 9 बजे स्कूल के लिए रवाना हुईं। शुक्रवार, 10 अक्टूबर को उनके पड़ोस में रहने वाली महिला ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और गेट खुला पड़ा है।

यह सुनते ही स्वाति को चोरी की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत स्कूल से छुट्टी ली और घर पहुंचीं। घर पहुंचने पर देखा कि बरामदे में खड़ी उनकी हुंडई कार गायब है। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि रसोई से गैस सिलेंडर और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर भी गायब हैं। चोरी में कुल मिलाकर लगभग 3 लाख रुपए के सामान की हानि बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। रायगढ़ शिक्षिका के घर चोरी की इस वारदात ने क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0