मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल

Oct 6, 2025 - 15:39
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा, युवक गंभीर रूप से घायल

अभनपुर। मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक रेलवे हादसा सामने आया, जिसमें चलती ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते घायल युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल युवक पारस कंडरा है, जो गोबरा नवापारा नगर के भोईपारा का निवासी है। पारस अपने परिवार के साथ रायपुर जाने के लिए मेमू ट्रेन में सवार हुआ था। राजिम स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट न मिलने के कारण उसने बिना टिकट यात्रा शुरू की।

जब ट्रेन मानिकचौरी स्टेशन पर पहुंची, तो पारस प्लेटफॉर्म पर उतरकर टिकट लेने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और पारस ट्रेन पकड़ने की कोशिश में फिसलकर नीचे गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए पारस को उठाया और पुलिस के आने से पहले ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस त्वरित कार्रवाई के कारण उसे समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।

बताया जा रहा है कि पारस मूल रूप से दुर्ग का निवासी है और इन दिनों अपने साढ़ू के घर नवापारा में रहकर काम कर रहा था। स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता ने इस हादसे में गंभीर जटिलताओं को टालने में अहम भूमिका निभाई।

 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0