CM विष्णु देव साय ने अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ

Sep 23, 2025 - 15:45
 0  4
CM विष्णु देव साय ने अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 में शिरकत की। उन्होंने भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों और प्रतिभाशाली बच्चों को मुख्य मंच से सम्मानित भी किया गया।

अग्रवाल समाज की सराहना

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अग्रवाल समाज अपनी दानशीलता और परोपकार की परंपरा के लिए जाना जाता है। समाज न केवल व्यापारिक क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि शिक्षा, सेवा और सामाजिक कार्यों में भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।

मोदी की गारंटी और नई औद्योगिक नीति

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते 21 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अंतर्गत अधिकांश वादों को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर आधारित है, जो व्यापार और संस्कृति को प्रोत्साहन दे रही है।

जीएसटी बचत उत्सव से व्यापारियों को राहत

सीएम साय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत हुई है। अब जीएसटी के चार स्लैब घटकर दो हो गए हैं, जिससे व्यापार करना आसान होगा और उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सुधार व्यापारी वर्ग के सुझावों को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

विकसित भारत और छत्तीसगढ़ की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करने में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

महाराज अग्रसेन का समाज सुधार में योगदान

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लगभग 5000 वर्ष पूर्व महाराज अग्रसेन ने वैश्य धर्म को अपनाया और बलि प्रथा का अंत कर समाज सुधार का कार्य किया। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को समाज के विकास का आधार बताया और इन क्षेत्रों में और अधिक काम करने का आह्वान किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0