भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने डॉ. विजय राठौर, प्रेस क्लब हरदीबाजार में हुआ भव्य सम्मान
कोरबा/हरदीबाजार - प्रेस क्लब हरदीबाजार के संरक्षक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. विजय राठौर को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का कोरबा जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रेस क्लब हरदी बाजार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने डॉ. राठौर को शाल, श्रीफल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक व सामाजिक भविष्य की कामना की। डॉ. विजय राठौर लंबे समय से समाज सेवा, संगठनात्मक कार्यों और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहते हुए अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी नियुक्ति से न केवल पिछड़ा वर्ग मोर्चा को मजबूती मिलेगी, बल्कि जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को भी नई दिशा और गति प्राप्त होगी। प्रेस क्लब के सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. राठौर अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता के बल पर संगठन को सशक्त बनाने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाएंगे।डॉ. विजय राठौर ने सम्मान के लिए प्रेस क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा, सामाजिक समरसता और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।इस अवसर पर बाबूराम राठौर, राजाराम राठौर, नीलेंद्र राठौर, विनोद उपाध्याय, जगदीश अग्रवाल, प्रमोद राठौर सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0